जीवन की 10 प्रेरणादायक बातें Hindi Motivational Quotes Things
आखिर कैसे इन समस्याओ का हल किया जाए, जो हमें कमज़ोर, क्रोधी और काल्पनिक बनती है। जी हाँ, हम इन समस्याऔ के घेरे में आकर अपने काल्पनिक जीवन में जीने लगते है और सोचते रहते है की काश ऐसा हो। और इस कारण हम आपनो से भी घ्रणा और जलने लगते है। जब हमारे पास सुख आता है तो हम स्वार्थी हो जाते है। लेकिन यदि आपको एक साफ, साधारण और सरल व्यक्तित्व वाला इंसान बनाना है तो आपको मेरी बताई 10 बातो को आपने जीवन में उतरना होगा।
यह है जीवन की 10 अनमोल कुंजी :
दोस्तों , विचार तो कई होते है। लेकिन विचारो को हम अपने जीवन में उत्तारते नहीं है। लेकिन जब हम उन विचारो को अपना कर्म मानकर चलेंगे तो वह अवश्य हमारे जीवन में उतर जायँगे जिसका बड़ा लाभ हमें मिलेगा। यदि विचार बुरे हैं तो उसके परिणाम भी अवश्य आपको मिलेंगे और यदि विचार अच्छे हैं तो आपको अवश्य उनका लाभ मिलेगा।
जीवन के 10 मेहत्वपूण कर्म क्या है ?
* कितना जीना है इसका कोई महत्व नहीं है, कैसे जीना है इसका महत्व है।
* शांति के लिए हमें दुनिया को जितने की जरुरत नहीं है, आपने मन को जितने की जरुरत है।
* हम क्या करते है ? क्यों पढ़ते है ? उसपर विचार बनते है। जैसे विचार बनते है वैसे ही क्रिया बनती है। जैसी क्रिया बनती है वैसे ही जीवन बनता है।
* ज्ञानी वही है जो नरम है।
* कुछ किये बिना कुछ मिलता नहीं, और कुछ किया हुआ निष्फल जाता नहीं।
* साधन सुख देता है शन्ति नहीं, शांति साधना से आएगी।
* लोभ पाप का बाप है।
* अभिमान सद्गुणों का भक्षण करता है।
* शिक्षा ऐसी होनी चहिये जिसमे समझदारी का विकास हो , जहाँ समझदारी आती है वहाँ सहनशीलता आती है।
* धर्म वही है जो जोड़े , जो तोड़े है वह धर्म नहीं।
हमारी और से :- जो जाती देखता है उसे मनुष्य नहीं दिखता, जो मनुष्य में प्रेम देखता है, वही परमात्मा को जाता है।
अर्थात :- एक दूसरे पर आरोप परतियाआरोप लगाने या एक दूसरे से ग्रहण करने से, ना आजतक किसी का भला हुआ है ना आगे होगा। यदि भला चाहते हो तो प्रेम बाटना सीखो। प्रेम दोगे तो प्रेम पाओगे।
दोस्तों ऐसी और भी जीवन सत्यता से जुड़े सूत्र को पढ़ते रहने के लिए हामरी वेबसाइट पर बने रही ये और हमारी वेबसाइट को फॉलो करे जिससे आपको प्रतेक दिन नए सुविचार मिलते रहेंगे। फॉलो करने के लिए नीचे दिये गये मेल बॉक्स में आपने मेल ID डाले जिसे आपको नोटिफिकेशन प्रतेक दिन मिलती रहेगी। धयन्वाद।
Tags : motivational quotes in hindi, thought in hindi motivational, 100 motivational quotes in hindi, truth of life quotes in hindi, love motivational quotes in hindi, motivational thoughts in hindi with pictures, personality quotes in hindi, golden thoughts of life in hindi
0 Comments